झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर पर हुए हमले का खुलासा, दुमका जेल में बंद अपराधी ने रची थी साजिश - आउटसोर्सिंग कंपनी मां अंबे ग्रुप के मैनेजर सोमनाथ बनर्जी

गोड्डा के महगामा स्थित ईसीएल की राजमहल परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी मां अंबे ग्रुप के मैनेजर सोमनाथ बनर्जी पर हुए हमले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में रविवार को पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार किया है.

attack on manager of outsourcing company was revealed in godda
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Feb 9, 2020, 9:48 PM IST

गोड्डा: जिले के महगामा स्थित ईसीएल राजमहल परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी मां अंबे ग्रुप के मैनेजर सोमनाथ बनर्जी को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में रविवार को पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, इस घटना का मास्टरमाइंड दुमका जेल में बंद अपराधी शाहबाज अंसारी है. जिसके इशारे पर मां अंबे ग्रुप के मैनेजर सोमनाथ बनर्जी पर गोली चलाई गई थी. गोलीकांड में घायल सोमनाथ आज भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. पुलिस शाहबाज अंसारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. जिसमें यह खुलासा हुआ कि शाहबाज अंसारी पहले भी आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर पर रंगदारी और अपने लोगों को ठेकेदारी के लिए दबाव बना रहा था. वहीं गोली चलाने की घटना भी उसी के इशारे पर उसके गुर्गों ने थी. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अबुल अंसारी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक अपराधी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

और पढ़ें- जामताड़ा में खाद्य आपूर्ति और कृषि मंत्री का भव्य स्वागत, पिछली सरकार पर लगाया फिजूलखर्ची का आरोप

बता दें कि ईसीएल के राजमहल परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी मां अंबे ग्रुप के मैनेजर सोमनाथ बनर्जी को बीते गुरुवार को दो बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद सोमनाथ गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिनको प्राथमिक चिकित्सा के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details