गोड्डा: कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर की बेटी ने सरकंडा में आत्महत्या कर ली. पांच साल पहले ही असिस्टेंट प्रोफेसर की बेटी की शादी धनबाद में हुई थी. पिछले चार माह से वे अपने मायके में ही थीं. घरवालों ने लड़की मिली आनंद के पति शशिभूषण सिद्धार्थ पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कहा कि उसका पति हमेशा प्रताड़ित करता था. इसी वजह से उसकी बेटी ने आत्महत्या की है. लड़की के पिता गोड्डा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.
गोड्डा कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की बेटी ने किया सुसाइड, पति पर प्रताड़ना का केस - गोड्डा कॉलेज के प्रोफेसर की बेटी ने की आत्महत्या
गोड्डा के सरकंडा में कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की बेटी ने आत्महत्या कर ली. उसकी शादी 5 साल पहले ही धनबाद में हुई थी. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. मायकेवालों ने पति पर प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में स्कूल संचालक ने लगाई फांसी, एक महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक मिली आनंद की शादी 2016 में धनबाद में हुई थी. उसका पति बोकारो में जॉब करता था. पिछले 4 माह से मिली आनंद अपने मायके गोड्डा के सरकंडा में रह रही थी. परिजनों के अनुसार आये दिन पति पत्नी के बीच कहासुनी होती थी. इधर लड़की शिक्षक की परीक्षा की तैयारी में जुटी थी और पिछले दिन सीटेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी. इधर घरवालों ने लड़की के पति पर उसकी बेटी को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है.