झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः मारपीट के आरोपी को समाज के लोगों ने करवाया सरेंडर, एसपी ने की सराहना - गोड्डा में समाज ने पेश की मिसाल

पाकुड़ में स्थानीय लोगों ने मारपीट के आरोपी को अपने साथ ले जाकर एसपी के सामने आत्मसमर्पण करवाया. जिसके बाद एसपी ने स्थानीय लोगों की सराहना की. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस 3 दिनों से छापेमारी कर रही थी.

Assault accused surrendered to police in godda
आरोपी ने किया सरेंडर

By

Published : Feb 4, 2020, 9:27 AM IST

पाकुड़ : जिला के शहरी क्षेत्र में बिगड़ते माहौल को शांत कराने में समाज के लोगों ने एक मिसाल कायम की है. मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्त जयंतो दुबे को स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कराया. इस दौरान अभियुक्त के साथ कई सामाजिक लोग मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर
एसपी ने बताया कि 29 जनवरी को हावड़ा जिले के शेख मोहम्मद रहमान ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी थी, कि वह अपने अन्य लोगों के साथ हाटपाड़ा स्थित मस्जिद ऑटो से जा रहा थे और रास्ता भटक कर राजापाड़ा मोहल्ला पहुंच गए, वहां मस्जिद का पता पूछने पर कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी, जिसके बाद उन्होंने थाने में जयंतो दुबे सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लोगों ने मारपीट में शामिल युवकों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में विरोध प्रदर्शन किया था.

इसे भी पढे़ं:-गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह की कोयला कारोबारियों को खुलेआम धमकी, कार्बाइन के साथ धमकी का वीडियो वायरल

एसपी ने बताया कि जयंतो दुबे सहित अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों ने पहल की और जयंतो को पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details