गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी में गरीब मजबूर पिता की पुलिस की पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पिटाई करने वाले एएसआई पंकज कुमार को एसपी वाई एस रमेश के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है.
एएसआई निलंबित
गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी में गरीब मजबूर पिता की पुलिस की पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पिटाई करने वाले एएसआई पंकज कुमार को एसपी वाई एस रमेश के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है.
एएसआई निलंबित
संजय तांती अपनी बेटी का इलाज कराने हरि देवी रेफरल अस्पताल पहुंची थी. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विवेकानंद ने मास्क नहीं होने के कारण मरीज का इलाज करने से इनकार कर दिया था. मास्क को लेकर थोड़ी बहुत कहासुनी के बाद चिकित्सक ने पुलिस को फोन कर बुला लिया. इसके बाद एएसआई पंकज कुमार ने आते ही बच्चे के पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें-RJD का मिलन समारोह: सैकड़ों समर्थकों के साथ राधाकृष्ण किशोर ने थामा राजद का दामन
एसपी वाई एस रमेश ने की कार्रवाई
इस घटना का वीडियो सामने आने और ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद एसपी वाई एस रमेश ने एएसआई पंकज कुमार को निलंबित कर दिया है. इस बात की पुष्टि महगामा एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी ने की है. घटना के बाद आम लोगों का कहना है कि पीटने वाले एएसआई और अन्य पुलिसकर्मी भी मास्क नहीं लगाए थे, तो उन्हें कौन सी सजा होनी चाहिए.