झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में जब भिड़ गए नगर परिषद अध्यक्ष और पुलिसवाले, फिर जानें क्या हुआ - Debate between police and city council president

गोड्डा में हेलमेट चेकिंग के दौरान मास्क और हेलमेट नहीं पहनने के कारण पुलिस जवान और नगर परिषद अध्यक्ष के बीच कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. नगर परिषद अध्यक्ष ने पुलिस पर जहां दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस ने भी सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

commotion in godda
गोड्डा में हंगामा

By

Published : Jul 16, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:44 AM IST

गोड्डा: जिले में नगर परिषद अध्यक्ष और पुलिस के बीच कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. हेलमेट और मास्क चेकिंग के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई. पुलिस पर नगर परिषद अध्यक्ष ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है तो पुलिस ने भी नगर परिषद अध्यक्ष पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में अब एसडीओ नहीं कर पाएंगे वाहन चेकिंग और राजस्व वसूली, पढ़ें आखिर क्यों?

वाहन चेकिंग के दौरान विवाद

दरअसल नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ गुड्डू मंडल रौतारा चौक से अपनी बाइक से गुजर रहे थे, वहां पर पुलिस कोविड गाइड लाइन के तहत मास्क और हेलमेट जांच कर रही थी. उनकी बाइक चला रहा युवक बिना हेलमेट के था जिसे देखते हुए पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक कर चाभी निकाल ली. इस बात से भड़के नगर परिषद अध्यक्ष से पुलिस की कहासुनी शुरू हो गई.

देखें पूरी खबर

पुलिस पर आरोप

नगर परिषद अध्यक्ष ने पुलिस पर हेलमेट चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने वहां मौजूद एक महिला और उसके छोटे बच्चे का हवाला देते हुए बताया कि महिला बच्चे का इलाज कराने जा रही थी उसे भी चेकिंग के नाम पर रोक लिया गया है जो कि गलत है. इसके साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और एसपी वाइ एस रमेश से शिकायत की. दूसरी ओर पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी जनप्रतिनिधियों के सरकारी कार्य मे बाधा डालने और पुलिस के साथ अशोभनीय व्यवहार करने के लिये गिरफ्तारी की मांग की है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

पुलिस मेंस एसोसिएशन के मुताबिक पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. जनप्रतिनिधि सरकारी कार्य में बाधा डालते रहते हैं. एसोसिएशन ने इस तरह के व्यवहार के लिए गिरफ्तारी की मांग की है. ये कहा गया कि महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने इससे पूर्व महगामा और मेहरमा थाना में ऐसी ही हरकत की थी. खुद नगर परिषद अध्यक्ष गुड्डू मंडल भी एक माह पूर्व ऐसी ही घटना में हेलमेट नही होने के कारण एक हजार रुपया जुर्माना भर चुके हैं. आरोपों पर गुड्डू मंडल ने कहा कि अगर गलत है तो जुर्माना लगाइए चाभी निकालना और बदतमीजी करना गलत है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details