झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में सांसद निशिकांत दुबे जिंदाबाद तो गोड्डा में लगे सांसद मुर्दाबाद के नारे, जानिए क्या है माजरा - गोड्डा जिला महिला कांग्रेस इकाई

गोड्डा लोकसभा के सांसद अपने कृत्यों और विरोधियों पर की गई टिप्पणियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामला उनके ही लोकसभा क्षेत्र गोड्डा का है. जहां एक जगह सांसद जिंदाबाद के नारे लगे तो दूसरी जगह उनका विरोध जताया गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-March-2023/jh-god-02-mpjindabadmurdabad-avb-jh10020_19032023184550_1903f_1679231750_17.jpg
Appreciation Of MP In Deoghar And Oppose In Godda

By

Published : Mar 19, 2023, 10:34 PM IST

गोड्डा: देवघर में रविवार को सांसद निशिकांत दुबे जिंदाबाद के नारे लगे तो गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे मुर्दाबाद के नारे लगे. कही रंगारंग कार्यक्रम तो कहीं झाड़ू, सूप के साथ प्रदर्शन कर सांसद का समर्थन और विरोध जताया गया. दोनों मामला गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे का रविवार को कहीं जय जयकार हुआ और जिंदाबाद के नारे लगाए गए तो इसी दिन सांसद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.

ये भी पढे़ं-Godda News: नेताओं की जुबानी जंग, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव के बीच ट्विटर वार

देवघर में उड़ान-3 रनथॉन कार्यक्रम में सांसद का जय जयकारःबता दें कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत देवघर में सांसद उड़ान-3 के अंतर्गत रनथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दौड़ में हिस्सा लिया. देवघर में आयोजित इस कार्यक्रम का भव्य तरीके से आयोजन किया गया. जिसमें दौड़ की अलग-अलग स्पर्धा के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं सभी प्रतिभागियों को मुफ्त टी-शर्ट दिया गया. हालांकि टी-शर्ट में नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सवाल उठाए थे. इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सांसद डॉ निशिकांत दुबे और उनकी धर्मपत्नी मौजूद थीं.
महगामा विधायक के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर सांसद का विरोधः वहीं रविवार को गोड्डा लोकसभा अंतर्गत गोड्डा जिले में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सड़क पर उतर कर सांसद निशिकांत दुबे मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान महिलाओं ने सांसद निशिकांत दुबे पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. महिलाओं का आरोप है कि महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के खिलाफ सांसद ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है. सांसद के इन्हीं शब्दों को लेकर महिलाओं ने आक्रोश जताया. इस दौरान गोड्डा जिला महिला कांग्रेस इकाई की महिला नेत्रियों ने हाथों में झाड़ू, सूप, बर्तन, डलिया लेकर सड़क उतरीं और सांसद का विरोध किया. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे का पुतला भी दहन किया गया. महिलाओं ने सांसद पर कार्रवाई की मांग की है. इस मौके पर अंजू लता, रेणु देवी समेत कई महिलाएं मौजूद थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details