झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाजायज रिश्ते का खौफनाक अंत, स्कूल संचालक को बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख उतारा मौत के घाट - गोड्डा स्कूल संचालक की हत्या

गोड्डा जिले के जमनी गांव में हुए एंथोनी सोरेन हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसकी बहन जो स्कूल में रसोईया है का नाजायज संबंध स्कूल संचालक के साथ था. दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख उसने अपना आपा खोया और स्कूल संचालक को मौत के घाट उतार दिया.

Anthony Soren massacre
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jan 7, 2020, 5:30 PM IST

गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थानाक्षेत्र के जमनी गांव के स्कूल संचालक एंथोनी सोरेन हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है. मामले के आरोपी विनोद मड़ैया को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दो दिन पहले स्कूल की रसोईया के सामने ही एंथोनी सोरेन की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या किया गया था.

एसडीपीओ का बयान

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि एंथोनी सोरेन अपने स्कूल की रसोईया के घर पर था. इसी दौरान रसोईया के भाई विनोद मड़ैया ने कुल्हाड़ी से हमला कर एंथोनी सोरेन की हत्या कर दी थी. आरोपी ने बताया कि उसकी बहन का एंथोनी सोरेन के साथ नाजायज संबंध थे. दोनों को पहले भी आपत्तिजनक स्थिति में देखा था और चेतावनी भी दी थी.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ पुलिस लाइन में सोहराय सह मिलन समारोह का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके अधिकारी और कर्मी

घटना के दिन भी दोनों को घर में आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसे गुस्सा आया और उसने कुल्हाड़ी से एंथोनी सोरेन की हत्या कर दी. वहीं, रसोईया ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि उसके भाई ने ही स्कूल संचालक की हत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details