झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर रही हैं आंदोलन, कहा- यह आर-पार की लड़ाई है - Anganbadi workers are on revolution

राज्य भर में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही हैं, उनका कहना है कि इस बार की लड़ाई आर-पार की लड़ाई होगी. झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सरकार क्या फैसला लेती है, यह देखने वाली बात होगी.

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका आंदोलन पर

By

Published : Sep 16, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 10:30 PM IST

गोड्डा: जिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने विधायक अमित मंडल के आवास का घेराव कर वहां प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए.

देखें पूरी खबर


क्या कह रही हैं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका
आंगनबाड़ी कर्मियों का आरोप है की कई राज्य गोवा, दिल्ली, केरल जैसे राज्यों में सरकार ने अपने सह सहायिका-सेविका का स्थायीकरण किया है. वहां के राज्यों में आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की गई है. लेकिन झारखंड सरकार उन्हें सिर्फ धोखा दे रही है. उनका कहना है पिछली बार जब आंगनबाड़ी कर्मी हड़ताल पर गए थे तो उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि अन्य राज्यों की रिपोर्ट देखने के बाद उनकी समस्या का हल निकाला जाएगा. लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. इसलिए यह लड़ाई अब आर-पार की लड़ाई हो गई है.

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: वोटर लिस्ट दुरुस्त करने में जुटा जिला प्रशासन, ग्राम सेवक और समाहरणालय कर्मचारियों को सौंपा जिम्मा


क्या कह रहे हैं गोड्डा विधायक
वहीं इस मौके पर गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि आंदोलनरत सेविका-सहायिका उन्हीं के क्षेत्र की हैं, ऐसे में वे उनकी जायज मांगों को सीएम रघुवर दास के समक्ष रखेंगे उसके बाद ही निर्णय हो पाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2019, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details