झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह आज पहुंचेंगे गोड्डा, लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे बीजेपी के 'शहंशाह' - विधायक अशोक भगत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का झारखंड दौरा है. अमित शाह गोड्डा में लोगों को संबोधित करेंगे. गोड्डा में उनके स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां अमित शाह विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे.

अमित शाह

By

Published : Mar 5, 2019, 12:59 AM IST

गोड्डा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गोड्डा आ रहे हैं. पार्टी-संगठन के सबसे बड़े मुखिया झारखंड आ रहे हैं. इसलिए गोड्डा में उनके स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

तैयारी पूरी

इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रदेश यूनिट के साथ-साथ राज्य के संगठन मंत्री धर्मपाल भी जुटे हुए हैं. इसके अलावा स्थानीय विधायक अशोक भगत और अनंत ओझा पूरे जी जान से जुटे हुए हैं. इधर, सांसद निशिकांत दुबे भी पूरे कार्यक्रम को अपने स्तर से देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में मदद के नाम पर यात्रियों से करते थे ठगी, चढ़े पुलिस के हत्थे

अमित शाह के कार्यक्रम का विवरण

  • 2.30 बजे गोड्डा पहुंचेंगे
  • 2.35 बजे कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान के लिए निकलेंगे
  • 2.40 बजे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन उसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे
  • 3.45 बजे रेलवे ग्राउंड जाएंगे
  • 3.50 बजे रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे
  • 3.55-5.15 बजे तक कार्यकर्ता बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे
  • 5.30 बजे रवानगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details