गोड्डा: जिला परिषद चेयरमैन चुनाव को लेकर गोड्डा में खूब राजनीतिक ड्रामेबाजी चल रही है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज सीधे-सीधे अपने-अपने दांव चल रहे हैं. इसी राजनीतिक घटना क्रम के तहत बीती रात पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की गाड़ी को महगामा में कुछ लोगों ने घेर लिया. उनकी गाड़ी में जिला परिषद अध्यक्ष की दौड़ में शामिल एक प्रत्याशी रंजना सिंह भी मौजूद थे. गाड़ी घेरने वाले भीड़ का आरोप है कि प्रदीप यादव, उनके स्थानीय जिला परिषद सदस्य बीबी नगमा आरा और गोड्डा 17 से जीती हुई जिप सदस्य के पति किंकर सिंह को अपहरण कर जबरन ले जा रहे थे. इसी कारण से गाड़ी को काफी देर रोके रखा गया. उनकी माने तो भीड़ का फायदा उठा किंकर सिंह भाग गए, उन्हें पुलिस सुरक्षा में भेज दिया गया.
किंकर सिंह ने प्रदीप यादव पर लगाया आरोप:भीड़ के हंगामे के दौरान राजद नेता और पूर्व विधायक संजय यादव भी पहुंचे. उन्होंने कहा सभी प्रयास करते हैं. मेरी सरहज भी चुनाव जीती है मैं भी प्रयास करता हूं लेकिन, प्रदीप यादव का ये तरीका गलत है. वही किंकर सिंह का कहना है कि विधायक प्रदीप यादव ने उनका अपहरण करवाया और धमकाया. जैसे तैसे भागकर महगामा में मामला दर्ज कराया है.