झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमर बाउरी ने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी को कहा मानसिक रोगी, हेमंत सरकार पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप - Jharkhand news

Amar Bauri targeted Irfan Ansari. भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने इरफान अंसारी मानसिक रोगी करार दिया है. इसके अलावा उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Amar Bauri called Congress leader Irfan Ansari mental patient
Amar Bauri called Congress leader Irfan Ansari mental patient

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 10:53 PM IST

भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी का बयान

गोड्डा: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक अमर बाउरी ने दावा किया कि सभी पांच राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को मानसिक रोगी बताया.

गोड्डा में भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत के पुत्र के शादी समारोह में पहुंचे भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार पूरी तरह से विफल है. उसने झूठे वादे कर पिछला चुनाव जीता, लेकिन अब जनता जान चुकी है, अगले चुनाव में सभी चौदह लोकसभा की सीट भाजपा जीतेगी. वहीं, विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. उन्होंने इरफान अंसारी के राष्ट्रपति के हाथों राम मंदिर के उद्घाटन कराए जाने के बयान पर कहा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी मानसिक रोगी हैं.

अमर बाउरी ने कहा कि वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की नीति के तहत काम करती है. एक तरफ बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को कानून व्यवस्था के नाम पर रोका जाता है. वहीं धनबाद में मुस्लिम समाज के धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसमे तीन लाख लोग आएंगे. उनके लिए सरकार बोरिंग करवा रही है.
वहीं, अमर बाउरी से भाजपा विधायक रणधीर सिंह का उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमे उन्होंने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव भाजपा के भाजपा में आने पर टिकट देने की बात कही थी, तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कहा कि इसका मतलब तो रणधीर सिंह ही बता सकते हैं.

हालांकि कई लोग ये कह रहे हैं कि डॉ निशिकान्त दुबे गोड्डा की जगह भगालपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा गोड्डा से बाबूलाल मरांडी बीजेपी की टिकट पर प्रदीप यादव को चुनाव लड़वा सकते हैं. लोगों का कहना है कि अमर बाउरी हों या फिर रणधीर सिंह और प्रदीप यादव. ये सभी बाबूलाल मरांडी के साथ जेवीएम में एक रह चुके हैं. ऐसे में ये लोग एक बार फिर से साथ आ सकते हैं. हालांकि इन सब बातों को अमर बाउरी ने सिरे से नकार दिया.

Last Updated : Dec 2, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details