झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली से लौटने के बाद बदले इरफान के सुर, कहा- प्रदीप यादव मेहमान, निस्वार्थ भाव से करें काम - विधायक इरफान अंसारी

अब तक प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी के झारखंड कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात करने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की दिल्ली वापसी के बाद सुर बदल गए हैं. दिल्ली से वापस आने के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदीप यादव मेहमान हैं, लेकिन फिर कहा कि पार्टी में सच्चे मन से काम करना होगा.

After returning from Delhi Irfan Ansari told Pradeep Yadav as a guest
विधायक इरफान अंसारी

By

Published : Feb 24, 2020, 12:03 AM IST

गोड्डा: संथाल परगना के दो घोर विरोधी विधायक इरफान अंसारी और प्रदीप यादव अब एक ही दल कांग्रेस में हैं. मालूम हो कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने का पुरजोर विरोध किया था और इसे लेकर पार्टी पद यानी कि झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने दिल्ली पहुंच गए थे, लेकिन दिल्ली से वापस लौटने के बाद इनके सुर बदल गए हैं.

देखें पूरी खबर

दिल्ली से वापस आने के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदीप यादव उनके मेहमान हैं, उनसे कैसी दुश्मनी. इनके दल भले एक हो गए हो लेकिन दिल में अब भी कई गुबार है. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव को पार्टी में निस्वार्थ भाव से काम करना होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर केस छुपाने आए हैं तो ये इरफान अंसारी बर्दाश्त नहीं करेगा.

ये भी देखें- भाजपा मंडल पुनगर्ठन की प्रक्रिया संपन्न, दो दिन तक चलेगी मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी

साथ ही इरफान अंसारी ने एक हिदायत भी दे डाली कि खून पसीने से पार्टी को पटरी पर लाया हूं. कांग्रेस के कल्चर को जानिए अन्यथा अगर किसी पार्टी कार्यकर्ता का अपमान करेंगे तो इरफान अंसारी बर्दाश्त नहीं करेगा.

इरफान अंसारी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने यह भी कह दिया कि हम अभी सत्ता में हैं. कई दो नंबरी लोग आएंगे, हालांकि बाद में प्रदीप यादव का बचाव करते हुए कहा वे ऐसे नहीं हैं. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही प्रदीप यादव ने इरफान के आग उगलने के बावजूद उनके सम्मान में कसीदे गढ़े थे और कहा था कि इरफान जी अच्छे व्यक्ति हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एक दल में आने के बाद दिल मिलते हैं या फिर जुबानी जंग जारी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details