गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट से दुमका होते हुए जसीडीह तक यात्री ट्रेन की शुरुआत रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऑनलाइन किया. सांसद निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट से रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लोगों में खुशी
गोड्डा जिला झारखंड के उन जिलों में शामिल था जहां से भारतीय रेल नहीं गुजरती थी. ऐसे में आजादी के 72 साल बाद गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट से हंसडीहा-दुमका होते हुए जसीडीह के लिए पहली बार यात्री ट्रेन की शुरुआत हुई. हालांकि इसे गोड्डा जिला मुख्यालय तक आना है और इसका कार्य भी प्रगति पर है. पोड़ैयाहाट से गोड्डा की दूरी 16 किलोमीटर है.