झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आजादी के 72 साल बाद गोड्डा से दौड़ी ट्रेन, मंत्री पीयूष गोयल ने दिखाई हरी झंडी - train service started in godda

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट स्टेशन से पोड़ैयाहाट-दुमका-जसीडीह ट्रेन को रवाना किया. सांसद निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट से रेल को हरी झंडी दिखाई.

गोड्डा से ट्रेन की शुरुआत

By

Published : Sep 18, 2019, 5:59 AM IST

गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट से दुमका होते हुए जसीडीह तक यात्री ट्रेन की शुरुआत रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऑनलाइन किया. सांसद निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट से रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

देखें पूरी खबर

लोगों में खुशी
गोड्डा जिला झारखंड के उन जिलों में शामिल था जहां से भारतीय रेल नहीं गुजरती थी. ऐसे में आजादी के 72 साल बाद गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट से हंसडीहा-दुमका होते हुए जसीडीह के लिए पहली बार यात्री ट्रेन की शुरुआत हुई. हालांकि इसे गोड्डा जिला मुख्यालय तक आना है और इसका कार्य भी प्रगति पर है. पोड़ैयाहाट से गोड्डा की दूरी 16 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें-लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की थी हत्या, 6 लोगों को उम्रकैद

मनमोहन सिंह सरकार में मिली थी स्वीकृति
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पिछले 62 सालों में गोड्डा में किसी नेता ने रेल के लिए पहल नहीं की. उनके प्रयासों से ये मुमकिन हो पाया है. बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे के प्रयासों के बदौलत इस योजना की स्वीकृति मनमोहन सिंह सरकार में मिल पाई थी. इस रेल को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details