झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः तंबाकू-गुटखा पर प्रशासन सख्त, बेचने वालों का चलेगा चालान

गोड्डा जिला में तंबाकू-गुटखा की बिक्री को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अब प्रशासन ने इनकी बिक्री करने वालों का चालान काटने की तैयारी में है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर इनका सेवन करने पर जुर्माना देना होगा.

administration-strict-on-tobacco-and-gutkha-in-godda
कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Jan 18, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 7:48 PM IST

गोड्डाः जिला को तंबाकू-गुटखा मुक्त बनाने के प्रशासन ने कमर कस ली है. अब इनकी बिक्री करने वालों का चालान कटेगा और सार्वजनिक स्थानों पर सेवन करने वालों को जुर्माना देना होगा. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. इसे लेकर अब जिला में अभियान चलाया जाएगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- गोड्डा: अवैध संबंध ने ली मासूम की जान, मामा और मामी ने उतारा मौत के घाट

जिला को तंबाकू-गुटखा मुक्त बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला में राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. जिसमें यह बात सामने आई कि अगर कोई तंबाकू-गुटखा बेचता है तो उसके विरूद्ध चालान काटा जाएगा. वहीं सार्वजनिक स्थल पर अगर कोई तंबाकू और गुटखा का सेवन करता है तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. इस बाबत गोड्डा के उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि जिला को तंबाकू-गुटखा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन संकल्पित है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details