गोड्डा: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी खर्च की सीमा और मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष सेल का गठन किया है. साथ ही मीडिया की खबरों पर भी नजर रखी जाएगी.
लोकसभा चुनाव में खर्च की सीमा पर प्रशासन की पैनी नजर, मीडिया की खबरों पर भी रहेगी नजर - preparation of administration
गोड्डा जिला प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं गोड्डा के उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर MCMC की कमिटी गठित की गई है.
गोड्डा के उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने बताया कि जिले में आगामी चुनाव को लेकर MCMC की कमिटी गठित की गई है. जो लोकसभा उम्मीदवार द्वारा अधिकतम खर्च की 70 लाख की सीमा पर नजर रखेगी. इसमें खास तौर पर प्रचार सामग्री की छपाई और विज्ञापन के खर्च और उसके अंदर के फीडबैक को भी देखेगी.
वहीं, किरण कुमारी पासी ने कहा कि अगर उम्मीदवार ये दावा करें कि हैंड बिल अथवा विज्ञापन उनकी सहमति से नहीं है, तो इसके लिए पब्लिशर्स से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा और संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी. इसके अलावा खबरों के कंटेंट पर भी प्रशासन की नजर रहेगी. खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि ये किसी रूप से पक्षपात पूर्ण न हो.