झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मास्क नहीं लगाने पर इलाज से इनकार करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई, भेजा गया कोविड केयर हॉस्पिटल - गोड्डा में डॉक्टर पर कार्रवाई

गोड्डा के हरि देवी रेफरल हॉस्पिटल ठाकुरगंगटी में बेटी का इलाज कराने आए व्यक्ति के मास्क नहीं पहनने पर इलाज करने से इनकार करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई हुई है. सीएस ने डॉक्टर का तबादला कर उसे कोविड केयर हॉस्पिटल सिकटिया भेज दिया है.

Action on doctor of Hari Devi Referral Hospital in Godda
डॉक्टर पर कार्रवाई

By

Published : Oct 7, 2020, 12:57 AM IST

गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी में मास्क नहीं लगाए जाने पर एक गरीब व्यक्ति की पुलिस ने बर्बरता से पिटाई कर दी थी. इस मामले में पहले ही एएसआई को निलंबित कर दिया गया था. अब पुलिस को बुलाने वाले डॉक्टर पर भी कार्रवाई हुई है. हरि देवी रेफरल हॉस्पिटल ठाकुरगंगटी के डॉ. विवेकानंद को कोविड केयर हॉस्पिटल सिकटिया भेज दिया है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार संजय तांती अपनी आठ वर्षीय बेटी को इलाज के लिए हरि देवी रेफरल हॉस्पिटल ठाकुरगंगटी लाए थे. आरोप है कि यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉ. विवेकानंद ने मास्क नहीं लगाने के कारण उसकी बेटी के इलाज से इनकार कर दिया था. इसी दौरान डॉक्टर के साथ संजय तांती की मामूली कहा सुनी हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस बुला लिया. दल बल के साथ एएसआई पंकज कुमार पहुंचे और संजय तांती की बेरहमी के साथ पिटाई कर अपने साथ ले गए.

इसे भी पढ़ें:-बेटी का इलाज कराने आए पिता की पिटाई करने वाला ASI निलंबित, SP के आदेश पर कार्रवाई

घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी वाईएस रमेश ने तत्काल एएसआई पंकज कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं डॉक्टर की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे थे और कारवाई की मांग हो रही थी, जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा ने आदेश जारी कर डॉ विवेकानंद को गोड्डा के सिकटिया स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल भेज दिया है. जिले के सारे कोरोना के एक्टिव मरीजों का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details