झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर कांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, चस्पा किया इश्तेहार

गोड्डा के रौतारा चौक के समीप सैलून में घुसकर दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या मामले के सभी तीन मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनके घरों पर इश्तेहार चस्पा किया है.

double murder case  in godda
चस्पा किया इश्तेहार

By

Published : Oct 12, 2020, 9:07 AM IST

गोड्डाःजिले के रौतारा चौक के समीप कझिया नदी के पास सैलून में घुसकर पिछले हफ्ते हुई दिनदहाड़े विनय पासवान और निरंजन ठाकुर की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. सभी तीन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनके घरों पर इश्तेहार चिपकाए हैं. हालांकि इस घटना से जुड़े दो संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस टीम पर अपराधियों पर हमला
मामले में नामजद तीन आरोपी कृष्णा सिंह, गुड्डू सिंह और अभिषेक सिंह तक पुलिस नहीं पहुच पाई. इनकी गिरफ्तारी के लिए गोड्डा पुलिस की टीम बैंक जिली शंभुगंज थाना गयी थी. जहां पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में एसडीपीओ अरबिंद कुमार सिंह बाल-बाल बचे थे. पुलिस ने उस समय कहा था कि तीनों अपराधी एक घर में छिपे थे, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले.

इसे भी पढ़ें-रांची में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन, देश-विदेश के कई कलाकार हुए शामिल

अपराधियों के घर के बाहर इश्तेहार चस्पा
एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस जब तीनों को नहीं पकड़ पाई तो इन अपराधियों के घर गोड्डा रौतारा के बढोना स्थित कृष्णा सिंह के आवास पर इश्तेहार चस्पा कर दिया गया. वहीं दूसरा इश्तेहार दियारा में गुड्डू सिंह के आवास पर भी चस्पा किया गया है. वहीं, पुलिस तीनों फरार आरोपी की तलाश में जुटी है, लेकिन हफ्ते भर से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आरोपियों का पकड़ में नहीं आना पुलिस के लिए चुनोती बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details