झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चार राज्यों की पुलिस थी ठग के पीछे, करोड़ों की धोखाधड़ी में यूपी से हुआ गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

सुकेश ही नहीं देश में ठगी के बहुत से ऐसे आरोपी हैं. जिनके पीछे बहुत सी एजेंसियां पड़ी हैं. इन्हीं में से एक मूल रूप से पूर्णिया के रहने वाले लेखनारायन चंद को गिरफ्तार किया गया है (Accused Of Crores Cheating In Godda ). आरोपी के पीछे चार राज्यों की पुलिस थीं.

Accused of crores cheating in Godda arrest from UP four states Police looking for
ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2022, 10:37 PM IST

गोड्डा:सुकेश ही नहीं देश में ठगी के बहुत से ऐसे आरोपी हैं. जिनके पीछे बहुत सी एजेंसियां पड़ी हैं. ऐसे ही ठगी के एक आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया है (Accused Of Crores Cheating In Godda ). इस आरोपी की चार राज्यों की पुलिस को तलाश थी. आरोपी सात साल बाद यूपी पुलिस की मदद से पकड़ा गया. बिहार का रहने वाला यह आरोपी यूपी में छिपकर रह रहा था.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर : गैर स्थानीय लोगों को 'खतरनाक इलाकों' में जाने से बचने की दी सलाह

गाजियाबाद से गिरफ्तार हुआ बिहार का आरोपी लेखनारायनः बता दें कि गोड्डा में गिरफ्तार आरोपी लेखनारायन चंद पर निजी फाइनेंस कंपनी सन साइन एग्रो फाइनेंस नॉन बैंकिंग कंपनी के नाम से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. आरोप है कि लेख नारायन चंद ने फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की ठगी की है. आरोपी मूल रूप से पूर्णिया (बिहार) के खजांची थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गोड्डा पुलिस को पिछले सात साल से आरोपी की तलाश थी.

इन राज्यों की पुलिस थी पीछेः आरोपी लेख नारायण अलग-अलग राज्यों में जगह बदल-बदल कर छिप कर रह रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पुलिस अवर निरीक्षक कश्यप गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गई और फिर दिल्ली में मधु बिहार, मंडावली थाना और उत्तर प्रदेश के लोनी, टीला मोड़ और गजियाबाद थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी की गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने आरोपी को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

कौन है सुकेश चंद्रशेखरःबता दें इन दिनों ठग सुकेश चंद्रशेखर का मामला चर्चित है. इस पर 200 करोड़ से अधिक की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से भी इससे जुड़े ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details