गोड्डा:जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मारखन गांव के पास पशु लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक में 22 पशु थे, जिसमें 10 से अधिक पशु घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पशुओं के साथ-साथ ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के बाद ट्रक का चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए.
गोड्डा: तस्करी के लिए ले जाया जा रहे पशुओं से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 22 पशु और ट्रक जब्त - गोड्डा में पशु तस्करी
गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पशुओं से लदा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 10 से अधिक पशु घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी पशु को कब्जे में ले लिया. वहीं मौके से पशु तस्कर और चालक भागने में सफल रहा.
पशुओं से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
इसे भी पढ़ें:- दुमकाः गोड्डा जिले से जोड़ने वाली सड़क हुई बदहाल, आवागमन में हो रही परेशानी
बिहार के बांका और भागलपुर जिले से बड़ी संख्या में पशु गोड्डा और पाकुड़ के रास्ते बांग्लादेश तस्करी के लिए भेजा जाता है. पहले भी इसे लेकर कार्रवाई हुई है, बावजूद इसके पशुओं की तस्करी जारी है. झारखंड पुलिस पशुओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान भी चला रही है, लेकिन अब तक पशु तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगाया जा सका है.