गोड्डाः आज कल आधुनिकता के दिखावे में लोग नाबालिगों के हाथों गाड़ियां थमा देते हैं. जिससे आए दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. शहर के शिवपुर मोहल्लें में एक नाबालिग बच्चे ने चारपहिया वाहन एक घर में घुसा दिया. जिससे अपने दरवाजे पर बैठे वृद्ध की मौत वाहन से कुचले जाने से हो गई .
नाबालिग के हाथ में थमाई गाड़ी की स्टीयरिंग, ले ली वृद्ध की जान - झारखंड न्यूज
एक नाबालिग बच्चे ने चारपहिया वाहन एक घर में घुसा दिया. जिससे अपने दरवाजे पर बैठे वृद्ध की मौत वाहन से कुचले जाने से हो गई .
नाबालिग के हाथ में थमाई गाड़ी की स्टीयरिंग
घटना के बाद मोहल्ले में कोहराम मच गया. ये नाबालिग बच्चा खुद से चारपहिया वाहन को पीछे कर रहा था . इसी दौरान वहां पर से उसका नियंत्रण खो गया और वाहन ने सड़क के किनारे बैठे 60 साल के वृद्ध गनोरी यादव को बुरी तरह से रौंद दिया.
गनोरी यादव को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.