गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में एनएच 133 पर अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार पेड़ से जा टकराई. इस घटना से मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक अपने काम से वापस घर लौट रहा था.
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बाइक सवार युवक की हुई मौके पर मौत - Podaiyahat police station
गोड्डा में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की पेड़ से टकराने से मौत हो गई. युवक अपनी ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था. इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गयी.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
ये भी पढ़ें-CAA और NRC के समर्थन और विरोध का दौर जारी, BJP ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप
दरअसल, बाइक सवार तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था. इस दौरान युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. युवक की पहचान धीरज ठाकुर के रूप में हुई, जो एक दुकान में काम करता था. जानकारी के अनुसार युवक पेड़ से टकराने के बाद अचेत अवस्था में था. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. आनन फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.