झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुंबई के भिवंडी में फंसे महगामा के 9 मजदूर, ईटीवी भारत ने की मदद

गोड्डा के महगामा के 9 मजदूर मुंबई के भिवंडी में फंसे हुए हैं. ये मजदूर पिछले कई दिनों से भूखे थे. ईटीवी भारत की पहल पर गोड्डा के एमटीएनल में कार्यरत आईटी इंजीनियर ने तत्काल सहायता पहुंचाई.

9 workers of Mahgama trapped in Bhiwandi, Mumbai
मुंबई के भिवंडी में फंसे महगामा के 9 मजदूर

By

Published : Mar 30, 2020, 6:04 PM IST

गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र के 9 मजदूर मुंबई के भिवंडी में फंसे हुए हैं. ये लोग लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा रहे हैं. ये लोग जहां ठहरे हैं, वहा से कंपनी की दूरी काफी है और पूरी तरह लोकल ट्रेन और अन्य वाहन नहीं चल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इस कारण इनका बकाया भी इन्हें नहीं मिल पा रहा है. भिवंडी में फंसे मजदूरों ने ईटीवी भारत से संपर्क कर व्हाट्सएप पर अपनी आपबीती बताई. इसके बाद फिर इन्हें तत्काल एमटीएनल में कार्यरत गोड्डा के आईटी इंजीनियर न्यूसन कुमार के माध्यम से पैसे उपलब्ध कराए गए. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को भी सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: केंद्र का निर्देश- लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं राज्य सरकारें

भिवंडी में जो 9 मजदूर फंसे हैं, ये सभी महगामा थाना के दहिया, अंजना, करहरिया गांव के रहने वाले हैं. जो मजदूर फंसे हैं उनमें मोहम्मद सरफराज, मो. मोख्तार, मो. मकसूद, मो. मोजिम और अन्य लोग शामिल हैं. इस संबंध में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी तुरंत सहायता की बात कही है. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से और भी सहायता पहुंचाने की पहल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details