गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र के 9 मजदूर मुंबई के भिवंडी में फंसे हुए हैं. ये लोग लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा रहे हैं. ये लोग जहां ठहरे हैं, वहा से कंपनी की दूरी काफी है और पूरी तरह लोकल ट्रेन और अन्य वाहन नहीं चल रहे हैं.
इस कारण इनका बकाया भी इन्हें नहीं मिल पा रहा है. भिवंडी में फंसे मजदूरों ने ईटीवी भारत से संपर्क कर व्हाट्सएप पर अपनी आपबीती बताई. इसके बाद फिर इन्हें तत्काल एमटीएनल में कार्यरत गोड्डा के आईटी इंजीनियर न्यूसन कुमार के माध्यम से पैसे उपलब्ध कराए गए. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को भी सूचना दे दी गई है.