झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के बभनिया गांव में भीषण आग, 60 घर जलकर खाक - बभनिया गांव में भीषण आग

गोड्डा के बभनिया गांव में आग ने भीषण तबाही मचाई. जिसकी वजह से पूरा गांव जल गया. गांव के कई परिवार बेघर हो गए.

60 houses destroyed due to fire in babniya village of Godda
गांव में आग

By

Published : Apr 22, 2021, 7:34 AM IST

गोड्डा:जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के बभनिया गांव में भीषण आग लग गई, जिसमें 60 घर जलकर खाक हो गया. एक घर में खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ. जिसने भीषण रूप ले लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: ECL राजमहल परियोजना की मनमानी से ग्रामीण परेशान, उत्खनन के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

दरअसल बभनिया गांव में लगभग 70 घर हैं. बुधवार रात खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई. उस वक्त चली तेजआंधी के कारण आग काफी तेजी से पूरे गांव में फैल गई. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलने के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खत्म हो गया था. इस हादसे में कई परिवार बेघर हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details