गोड्डा: झारखंड के उन जिलों में गोड्डा है जहां केंद्र की दो-दो योजनाएं चल रही हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर भारत. इसके तहत झारखंड के तीन जिलों का चयन किया गया है. जिसमें गोड्डा, गिरिडीह और हजारीबाग जिले शामिल हैं.
51,000 मजदूर आ चुके हैं गोड्डा
गोड्डा जिले में कुल 51, 000 मजदूर आए हैं. जिनमें 48 हजार प्रवासी मजदूर हैं. इन मजदूरों के स्किल का सर्वे कराकर उनके प्रतिभा के मुताबिक उन्हें रोजगार मुहैया कराने में जिला प्रशासन लगी है. वहीं, जो अकुशल मजदूर हैं, उन्हें भी रोजगार देना प्रशासन की जिम्मेदारी है.