गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के काल्हाजोर में वज्रपात से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों में दो महिला और एक बच्ची शामिल है. तीनों ही खेत में काम कर रहे थे.
गोड्डा: वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दस दिन में 12 लोगों की जा चुकी है जान - 3 people died in godda
गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में वज्रपात से 3 लोगों की मौत हो गई. मरनेवाले सभी एक ही परिवार के हैं, जिसमें एक 5 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है.
दरअसल, शुक्रवार को ये लोग खेत में काम करे रहे थे. इस दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई तब ये लोग पास में एक ताड़ के पेड़ के पास रुके जिसके बाद अचानक आसमानी कहर से तीनों की जान चली गई. मरनेवाले तीनों एक ही परिवार के हैं. जिनकी मौत हुई उनमे पकु मुर्मु (55 वर्ष) उसकी बेटी सांझली हेम्ब्रम (35 वर्ष) के साथ ही प्रेमशीला मरांडी (5 वर्ष) शामिल है. बता दें कि गोड्डा में आसमानी कहर से लगातार लोगों की जान जा रही है. गोड्डा में पिछले 10 दिन में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, आधे दर्जन मवेशी भी अपनी जान गवां चुके हैं. इधर, जिला प्रशासन लगातार लोगों से बारिश में घरों से न निकलने की अपील कर रहा है.