झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस को मिली बडी़ सफलता, अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य को दबोचा - गोड्डा पुलिस

एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गोड्डा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चोरी की बाइक के साथ ही चोर को भी धर दबोचा गया है. पुलिस की तहकीकात में यह पता चला कि ये अपराधी बाइक की चोरी कर पश्चिम बंगाल में बेचने की तैयारी में थे.

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2019, 9:32 AM IST

गोड्डाः पुलिस को एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमे अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. उनके साथ ही चोरी की गई बाइक को भी बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
दरअसल, महगामा थाना क्षेत्र के बिहार बॉर्डर पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की बाइक पर सवार होकर तीन युवक गुजर रहे थे. जैसे ही उन तीनों ने देखा कि चेकिंग चल रही है वैसे ही वह भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने इन अपराधियों को भांपते हुए उनका पीछा करना शुरू किया और पुलिस ने इन्हें खदेड़ कर धर दबोचा. इनसे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अपराधियों ने बताया कि जिस बाइक पर वह सवार थे वो चोरी की थी. इन अपराधियों ने इस बाइक को एक दिन पहले ही चुराया था.

ये भी पढ़ें- नक्सली हमले के आरोप में JMM नेता गिरफ्तार, एक लाख रुपए का था इनाम, लड़ चुका है चुनाव


एसपी का क्या है कहना
एसपी शीलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि गिरफ्तार हुए ये अपराधी गुलाम नवी, आजाद शाह और वाजिद शाह साहिबगंज के भागलपुर के रहने वाले हैं. इस अंतर्राज्यीय गिरोह में और भी कई लोग शामिल हैं. पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही है, साथ ही यह भी पता चला है कि अपराधी बाइक को पश्चिम बंगाल बेचने ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details