गोड्डाः जिला कॉलेज मोड़ के पास 4 अपराधियों ने पुलिस को देखते ही दिन दहाड़े फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसके बाद अपराधी वहां से भागने लगे, जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं, 1 भाग निकला. इनके पास से 4 कंट्री मेड पिस्टल बरामद किए.
जानकारी के अनुसार ये सभी अपराधी ऑटो से देवघर की तरफ से आ रहे थे. सभी अपराधियों के झाझा जमुई स्थित सिमुलतल्ला से आने की बात सामने आ रही है. इन सभी का संबंध बिहार से बताया जा रहा है. सभी अपराधियों से पूछताछ चल रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है की ये सभी हथियार सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे.