झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने छापेमारी कर 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी प्लानिंग - godda

गोड्डा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य के तीन अपराधी एक जगह जमा हुए थे. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस तीनों युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

जानकारी देती पुलिस

By

Published : Mar 23, 2019, 10:25 AM IST

गोड्डा: जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य के तीन अपराधी एक जगह जमा हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर गश्ती के दौरान कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया. इनके पास से देसी कट्टा बरामद किया गया.

जानकारी देती पुलिस

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी में सुमन पासवान, लड्डू पासवान और रोहित यादव का नाम शामिल है. जो मेहरमा प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र खिरौंधी और बोरम का रहने वाला है. इस बारे में मेहरमा थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है.

हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि ये अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की मनसा से जुटे थे. वहीं, पुलिस तीनों युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details