गोड्डाः जिले में सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें देश भर से टीम हिस्सा लेंगी. 21 दिसंबर से यह प्रतियोगिता शुरू हो रही है. नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन हरिओम कौशिक भी गोड्डा पहुंच चुके हैं.
बता दें कि गोड्डा के गांधी मैदान में 29वें सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. 21 दिसंबर से यह आयोजित है. इसमें देश के सभी राज्यों की टीम हिस्सा ले रही हैं. अब तक आधी से ज्यादा टीम गोड्डा पहुंच चुकी है. वहीं बाकी टीमों के 21 दिसंबर की शाम तक पहुंचने की संभावना है. नेटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरिओम कौशिक हरियाणा से गोड्डा पहुंच गए हैं. उन्होंने झारखंड की धरती पर उतरते ही सबसे पहले देवघर के बाबा धाम में पूजा अर्चना की. इसके बाद गोड्डा पहुंचे, जहां गोड्डा जिला नेटबॉल के डेलीगेट के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने गोड्डा गांधी मैदान में विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया.
गौरतलब है कि देश में नेटबॉल को बढ़ावा देने का श्रेय हरिओम कौशिक को ही जाता है. गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो गांधी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, असम, मणिपुर, तेलंगाना राज्य की टीम गोड्डा पहुंच गई है. इनके आवासन की व्यवस्था गोड्डा के अलग अलग होटल व अन्य जगहों पर की गई है. प्रतियोगिता के आयोजन सचिव का जिम्मा महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को बनाया गया है. वहीं आयोजन में बड़ी भूमिका राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा, गुंजन झा निभा रहे हैं. प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पूरा शहर होर्डिंग बैनर से पट गया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 दिसंबर को 3.30 शाम को किया जाएगा.