गोड्डा:ललमटिया थाना क्षेत्र के कुसुमघाटी में बज्रपात से दो महिला की मौत हो गई है. दोनों महिला खेत में बकरी चराने गईं थी. जानकारी के मुताबिक सुरजी पहाड़िन और तुलिया देवी अपनी खेत में बकरी चरा रहीं थी. इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगीं और दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन आसमानी बिजली के चपेट में आ गईं.
गोड्डा: ललमटिया में वज्रपात से 2 महिला की मौत, गांव में मातम सा माहौल - झारखंड में वज्रपात
गोड्डा के ललमटिया के कुसुमटोली में बकरी चरा रही दो महिलाओं की मौत वज्रपात से हो गई है. जिले लगातार आसमानी कहर से लोगो की जान जा रही है. जिला प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि बारिश के दौरान घर से बाहर ना निकलें. बावजूद इसके लगातार जिले में इस तरह के आसमानी कहर से लोगों की जानें जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन ने धंधा कर दिया चौपट, कितनों ने रोजी-रोटी के लिए बदल लिया व्यवसाय
वज्रपात की चपेट में आने के बाद दोनों की मौत खेत में ही हो गई. घटना की सूचना के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. एक ही गांव के दो घरों में हुई इस घटना से लोग मातम के माहौल में हैं. इधर जिला प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि बारिश के दौरान घर से बाहर ना निकलें. बावजूद इसके लगातार जिले में इस तरह के आसमानी कहर से लोगों की जानें जा रही हैं. पिछले आठ दिनों में आठ लोगों ने बज्रपात से अपनी जान गवा दी है.