गोड्डा: जिले में डूबने की दो अलग-अलग घटना हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक बुजुर्ग और एक स्कूली छात्र है. जिसमें बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
गोड्डा: डूबने से 2 की मौत, प्रशासन ने दी सावधानी बरतने की सलाह
गोड्डा में अलग-अलग दो जगहों पर डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना मेहरमा थाना क्षेत्र की है जहां एक वृद्ध की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना बलबड्डा की है जहां नहाते समय डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई.
पहली घटना मेहरमा थाना क्षेत्र के सुड़नी नदी की है. जहां नदी में एक बुजुर्ग का शव मिला है. शव की शिनाख्त नही हो पाई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तेज बहाव की चपेट में आने से वो डूब गए होंगे. वहीं दूसरी घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र के कुमढिया गांव की है. जहां तालाब में नहाने गया आठ वर्षीय बालक फंटूश कुमार डूब गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद लोगों ने शव को तालाब से बाहर निकाला गया.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. वहीं बरसात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने आम लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.