गोड्डा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के मेला मैदान के पास से फिरौती के लिए अपहरण कर ले जा रहे युवक को बरामद कर लिया है, साथ ही घटना को अंजाम दे रहे दो अपहरणकर्ता को भी हिरासत में लिया है.
1 लाख की फिरौती की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक, रंजन कुमार अपने कुछ दोस्तों को बाराहाट पिरपैंती पहुंचाने गया था. इसके बाद वहां से गोड्डा पहुंचा. गोड्डा के मेला मैदान से वाहन समेत उसका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद में अपहृत के दोस्त के मोबाइल से फोन कर युवक के पिता से 1 लाख की फिरौती मांगी गई और पैसा लेकर बिहार बॉर्डर पंजवारा आने के लिए कहा गया. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी.