झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घटना के कुछ घंटों के अंदर ही अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार - गोड्डा में युवक का अपहरण

गोड्डा पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण कर ले जा रहे युवक को बरामद कर लिया है, साथ ही मामले के दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.

2 kidnappers arrested in Godda
गोड्डा में 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 6:00 PM IST

गोड्डा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के मेला मैदान के पास से फिरौती के लिए अपहरण कर ले जा रहे युवक को बरामद कर लिया है, साथ ही घटना को अंजाम दे रहे दो अपहरणकर्ता को भी हिरासत में लिया है.

1 लाख की फिरौती की मांग

मिली जानकारी के मुताबिक, रंजन कुमार अपने कुछ दोस्तों को बाराहाट पिरपैंती पहुंचाने गया था. इसके बाद वहां से गोड्डा पहुंचा. गोड्डा के मेला मैदान से वाहन समेत उसका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद में अपहृत के दोस्त के मोबाइल से फोन कर युवक के पिता से 1 लाख की फिरौती मांगी गई और पैसा लेकर बिहार बॉर्डर पंजवारा आने के लिए कहा गया. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें-दोनों बच्चों की हत्या के बाद मां ने लगाई फांसी!, जांच में जुटी जमुई पुलिस

गैंग के मास्टर माइंड की तलाश जारी

सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर मौके से दो अपराधी को गिरफ्तार किया, साथ ही अपहृत युवक को सही सलामत बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में शिवनंदन शर्मा और मो. हसन अंसारी शामिल है. दोनों नगर थाना का ही रहने वाला है. इस गैंग का मास्टर माइंड सुदर्शन मंडल है, जो फिलहाल फरार है. अपरधियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ये लोग नाटकीय ढंग से किसी अंजान चारपहिया वाहन में हथियार और शराब रखकर वीडियो बनाते हैं और फिर डर धमका कर रंगदारी वसूलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details