झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में हाइवा ले रहा लोगों की जान, 2 दिनों में 3 लोगों की मौत - सड़क हादसे में 2 की मौत

गोड्डा तेज रफ्तार हाइवा ने बाइकसवार को रौंद डाला. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

2 died in road accident in godda
सड़क हादसा

By

Published : Dec 4, 2019, 2:08 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 2:18 AM IST

गोड्डा: जिले के कारगिल चौक के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइकसवार की मौत हो गई. जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसे गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक भागलपुर की ओर से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बालू लदा हाइवा ने बाइक सवार दोनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक वीरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पंकज कुमार अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे से एक दिन पहले भी शहर में एक दर्दनाक घटना घटी. जहां एक बालू लदा हाइवा ने एक महिला को कुचल दिया.

ये भी पढ़ें-दुमका के चार विधानसभा सीट से 79 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल, कई दिग्गज आमने-सामने

मामले में पूर्व विधयक राजद नेता संजय यादव ने कहा कि बालू की चोरी में रघुवर दास का हाथ है. अभी टेंडर नहीं है, वहीं लोग चोरी का बालू ले जाते है. इसमें सरकार और पुलिस प्रशासन की चाल है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 2:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details