गोड्डा: जिले के कारगिल चौक के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइकसवार की मौत हो गई. जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसे गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक भागलपुर की ओर से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बालू लदा हाइवा ने बाइक सवार दोनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक वीरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पंकज कुमार अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे से एक दिन पहले भी शहर में एक दर्दनाक घटना घटी. जहां एक बालू लदा हाइवा ने एक महिला को कुचल दिया.