गोड्डाःजिले के नए पुलिस कप्तान ने नई जान फूंकने के लिए बड़े पैमाने पर कुल 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें दो इंस्पेक्टर और 11 एसआई शामिल हैं.
गोड्डाः जिले में एकमुश्त 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 24 घंटे में चार्ज लेने के निर्देश
गोड्डा के नए पुलिस कप्तान वाईएस रमेश ने जिले के कुल 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें जिसमे दो पुलिस इंस्पेक्टर 11 थाना प्रभारी शामिल है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें मेहरमा सर्किल के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को गोड्डा थाने का प्रभारी बनाया गया है.
13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
गोड्डा के नए पुलिस कप्तान वाईएस रमेश ने जिले के कुल 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला इधर से उधर किया, जिसमें जिसमे दो पुलिस इंस्पेक्टर 11 थाना प्रभारी शामिल है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें मेहरमा सर्किल के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को गोड्डा थाना का प्रभारी बनाया गया है.
ये भी पढे़ं-मंगलवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 173
- वर्तमान गोड्डा नगर थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी को मेहरमा सर्किल इंस्पेक्टर प्रभार दिया गया है.
- एसआई विनोद कुमार को हनवारा थाना
- एसआई दीपनारायण सिंह को बलबड्डा थाना प्रभार
- एसआई फुलेश्वर सिंह को ठाकुरगंगटी
- ज्योतिष जायसवाल को मुफ्फसिल थाना
- एसआई राजीव कु रंजन को सुन्दरपहाडी
- एसआइ नारायण तुबिद को बोआरीजोर
- एसआई सुरेंद्र सिंह को महिला थाना का प्रभार दिया गया है
- वहीं चार थाना प्रभारियों को कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया है
- मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को जेएसआई पथरगामा थाना
- हनवारा थाना प्रभारी सूरज कुमार को जेएसआई मुफ्फसिल थाना
- बलबड्डा थाना प्रभारी अरुण कुमार को जेएसआई पोड़ैयाहाट
- ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी तपन पाणिग्रही को जेएसआई नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नए जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
TAGGED:
चार थाना प्रभारी बने जेएसआई