झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं, 10 लोग गिरफ्तार - गोड्डा एसपी वाई एस रमेश

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट रने वालों पर गढ़वा पुलिस पैनी नजर रखी हुई है. पिछले चार दिनों में आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट किए जाने के आरोप में दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

objectionable post on social media, Godda SP YS Ramesh, action on objectionable post, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, गोड्डा एसपी वाई एस रमेश, आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 9, 2020, 10:20 AM IST

गोड्डा: जिले में पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट रने वालों के प्रति हुई सख्त हो गई है. एसपी वाई एस रमेश ने अपील करते हुए कहा कि भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

एसपी वाई एस रमेश


पिछले चार दिन में 10 लोग गिरफ्तार

गोड्डा पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए हुए है. पिछले चार दिनों में आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट किए जाने के आरोप में दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. गोड्डा पुलिस कप्तान वाई एस रमेश ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट किए जाने को लेकर पैनी नजर रख रही है. इसे लेकर आईटी सेल भी काम कर रही है, जो किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित संज्ञान लेती है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का पॉजिटिव इफेक्ट: जमशेदपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली स्वर्णरेखा नदी हुई स्वच्छ और निर्मल

एसपी ने की अपील

एसपी ने गोड्डा के लोगों से आह्वान भी किया है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, वाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज, वीडियो, स्पीच आदि पोस्ट न करें. जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कई राजनीतिक रसूखदार लोगों पर इसे लेकर गाज गिरी है. जिसमें कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है और कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details