गोड्डा: जिले में पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट रने वालों के प्रति हुई सख्त हो गई है. एसपी वाई एस रमेश ने अपील करते हुए कहा कि भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
पिछले चार दिन में 10 लोग गिरफ्तार
गोड्डा पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए हुए है. पिछले चार दिनों में आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट किए जाने के आरोप में दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. गोड्डा पुलिस कप्तान वाई एस रमेश ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट किए जाने को लेकर पैनी नजर रख रही है. इसे लेकर आईटी सेल भी काम कर रही है, जो किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित संज्ञान लेती है.