झारखंड

jharkhand

गोड्डा: होमगार्ड से धक्का-मुक्की मामले में 1 गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

By

Published : Apr 23, 2020, 12:50 PM IST

गोड्डा में लॉकडाउन का पालन करवाने के दौरान एक होमगार्ड के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की थी. मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.

होमगार्ड से धक्का मुक्की मामले में 1 गिरफ्तार
1 arrested in insulting home guard in Godda

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान के साथ धक्का-मुक्की की थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता मोड़ के पास लॉकडाउन का पालन करवाने के दौरान एक होमगार्ड के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की थी. जिसका वीडियो सामने आया है. मामले की जांच के उपरांत पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं पोस्टमैन, चिट्ठी के अलावा पहुंचा रहे हैं अन्य सुविधाएं

होमगार्ड के साथ धक्का-मुक्की

बता दें कि ललमटिया थाना के डकैता मोड़ के पास होमगार्ड जवान कपिलदेव यादव की तैनाती थी. उनके ड्यूटी के दौरान कुछ लोग बाइक से घूम रहे थे. इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कपिलदेव यादव ने ऐसा करने से युवक को मना किया, जिसके बाद मौके पर कुछ लोगों ने होमगार्ड के साथ बदतमीजी शुरू कर दी और धक्का-मुक्की की.

गोड्डा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र वर्णवाल ने महगामा एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच करते हुए घटना में शामिल एक युवक दिलदार अंसारी को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details