गिरिडीह: ताराटांड़ थाना इलाके के अपहृत युवक को गिरिडीह पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवक को धनबाद के टुंडी और जामताड़ा के नारायणपुर जंगली क्षेत्र से बरामद किया गया है. यह सफलता एसपी अमित रेणू के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व वाली टीम को मिली है.
धनबाद-जामताड़ा जंगल से बरामद हुआ अपहृत युवक, तीन दिन पहले हुआ था अपहरण - Kidnapping in Giridih
09:28 February 20
अपहृत युवक बरामद
ये भी पढ़ें-कुण्डलवादाह का युवक अगवा, 15 लाख फिरौती की मांग
ऐसे हुआ था अपहरण
17 फरवरी को नईमउल्लाह का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले को लेकर नईमउल्लाह के पिता अनवरुल्लाह ने पुलिस को बताया था कि 17 फरवरी को गांव का इकराम अंसारी उसके बेटे को अपने साथ प्राथमिक विद्यालय पेक्षवारा ले गया था. उसका कहना है कि एक घंटे के बाद इकराम ने उन्हें बताया कि तीन लोग आए और नईमउल्लाह को उठा ले गए. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया कि इसके बाद एक फोन आया, जिसमें 15 लाख रुपये की मांग की गई है. इसके बाद एसपी ने मामले की जानकारी लेते हुए एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.
टीम में टेक्निकल सेल के जवानों को भी शामिल किया गया. जिस नम्बर से फिरौती मांगी गई थी, अपहृत के नम्बर के अलावा कई मोबाइल नम्बर का डिटेल निकालते हुए छानबीन शुरू की गई. छानबीन में मिले सुराग पर कार्यवाई हुई और अंततः अपहृत को बरामद कर लिया गया. इस मामले में कुछेक संदिग्ध को भी पकड़ा गया है. अभी गिरिडीह पुलिस की टीम जामताड़ा में कैम्प किये हुए हैं.