गिरिडीह:शहर से सटे एक बस्ती में घर में घुसकर महिला के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया. आरोपी खालिद मिर्जा पचंबा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें:पलामू में एक ऐसा स्कूल जहां क्लासरूम में दी जाती है बलि, डरकर भाग जाते हैं बच्चे
बच्चे को कब्जे में लेकर धमकाने लगा युवक
मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पति का निधन कुछ दिनों पहले हुआ है. वह बच्चों के साथ घर में रहती है. महिला ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि जब वह अकेली थी तभी युवक घर में घुस आया. युवक ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब महिला ने विरोध किया तो युवक ने बच्चे को कब्जे में ले लिया और उसे धमकाने लगा. जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और युवक को पकड़ लिया. बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
युवक ने की खुदकुशी
वहीं, एक अन्य मामले में वडीहा ओपी क्षेत्र के गादी खुर्द गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक की पहचान पंकज वर्मा(24) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक की शादी तय हो गई थी. युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया है इसका पता नहीं चल सका है.