गिरिडीहः जिले के धनवार में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की जान चली गयी. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन चेंकिग देखकर डर से भागने के क्रम में बाइक चालक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक परमानांद राय (24) धनवार के रुपुटोला का रहने वाला था. घटना शनिवार को धनवार सरिया मुख्यमार्ग के बरजो के पास घटित हुई. मिली जानकारी के अनुसार बरजो मोड़ पर धनवार पुलिस वाहन चेंकिग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कोडाडीह तरफ से धनवार तरफ जा रहे एक बाइक चालक को रूकने का इशारा किया.
पुलिस के हाथ में डंडे को देखकर बाइक चालक ने घबराकर अपने वाहन को घुमाकर भागने का प्रयास किया. इसी क्रम में सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में रेफरल अस्पताल राजधनवार लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.