झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आरोपी वाहन चालक फरार - गिरिडीह में सड़कें बदहाल

खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नावाआहर टोला निवासी विनोद वर्मा के रूप में हुई.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Sep 5, 2020, 4:53 PM IST

गिरिडीहः जिले के देवरी में एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना के बाद आरोपी बोलेरो को छोड़कर फरार हो गया. खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र में बैरिया नावाआहर के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

मृतक देवरी थाना क्षेत्र के बैरिया के नावाआहर टोला निवासी छोटू महतो का पैंतीस वर्षीय पुत्र विनोद वर्मा है. जानकारी के मुताबिक विनोद वर्मा शुक्रवार की शाम खरीदारी करने मंडरो बाजार गया था.

मंडरो बाजार में अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में रात्रि आठ बजे नावाआहर मोड़ के पास एक बोलेरो के चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ेंःममता पर कोरोना भारी, नवजात की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अस्पताल में छोड़ भागे परिजन

वहीं वाहन को भगाने के क्रम में विनोद को कुचलते हुए निकल गया. इस घटना में विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में हीं उसकी मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details