झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, दो मवेशी भी मरे

गिरिडीह जिले में गुरुवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक और दो मवेशियों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने फोन पर मृतक के परिजनों से बात की. साथ ही उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

giridih news in hindi
वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Jul 2, 2020, 7:34 PM IST

डुमरी, गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय चालमो के पुराने भवन में वज्रपात से एक युवक सहित दो मवेशियों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डुमरी पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.


बारिश से बचने के लिए विद्यालय में गया युवक
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेहरासुयाडीह निवासी सेवा यादव का 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार अपने मवेशी को चराने खेत की ओर गया था. इसी दौरान हल्की बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए चंदन विद्यालय के पुराने भवन में बारिश से बचने के लिए रूक गया. भवन में चालमो के संतोष यादव की दो गाय भी थीं. इसी दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आकर चंदन यादव बेहोश हो गया और दोनों गायों की भी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की खबर होते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और चंदन को इलाज के लिए घुजाडीह स्थित मीना जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों को चंदन की मौत पर विश्वास नहीं हुआ और अस्पताल से चंदन के शव को गांव ले गए और उसे वहां स्थानीय इलाज के तौर पर गोबर से ढक कर ठीक होने की आशा करते रहे, जब बहुत देर तक चंदन के शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तब परिजनों को विश्वास हुआ कि उसकी मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार को मिले 35 कोरोना संक्रमित, राज्य में मरीजों की संख्या 2525

शिक्षा मंत्री ने परिजनों से की बात
घटना की सूचना पर डुमरी पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने फोन पर मृतक के परिजनों से बात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही पोस्टमार्टम करवाने की सलाह दी. इसके बाद घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दी गई.

15 वर्षो से बंद पड़ा है विद्यालय
विद्यालय के जिस पुराने भवन में घटना हुई उसका नया भवन बनने के बाद पठन-पाठन कार्य में नहीं लाया जाता है. लगभग 15 वर्षो से बंद पड़ा है. उपयोग नहीं होने के कारण भवन के कमरों में लगे दरवाजा और खिड़की क्षतिग्रस्त हो चुके थे. नया विद्यालय भवन बनने के दौरान तड़ित चालक लगाया गया था, परंतु एक वर्ष पूर्व चोरी हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details