झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में करंट लगने से एक युवक की मौत, परिवार में मातम - गिरिडीह में एक युवक की मौत

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक राजस्थान के जयपुर में रहकर मजदूरी करता था. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

youth-died-due-to-electric-shock-in-giridih
करंट लगने से एक युवक की मौत

By

Published : Dec 3, 2020, 1:01 AM IST

गिरिडीह: जिले में देवरी थाना क्षेत्र के अमझर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक जयपुर में रहकर मजदूरी करता था. बुधवार को वह अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में गांव से चार किलोमीटर पहले दधिचांच गांव के पास वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा में अपराधियों का दुस्साहस, भाजपा नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार अमझर गांव निवासी विशुन बासके के बेटे शिबन बासके (20 वर्ष) बुधवार की शाम जयपुर से अमझर स्थित अपने घर लौट रहा था. घर जाने के क्रम में दधिचांच गांव में पोल में लगे ट्रांसफर्मर के पास वह करंट लगने से झुलस गया. कुछ मिनट बाद ही मौके पर उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details