ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मधुपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से गिरिडीह के युवक की मौत, शव के घर पहुंचते ही मचा कोहराम - झारखंड न्यूज

गिरिडीह के युवक की मधुपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. सोमवार को उसका शव बेंगाबाद के मानसिंहडीह लाया गया. वहीं शव पहुंचते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई. अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-April-2023/jh-gir-02-train-se-katkar-maut-dry-jhc10018_03042023160726_0304f_1680518246_348.jpg
Youth Died After Hit By Train At Madhupur
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:32 PM IST

गांडेय, गिरीडीह:मधुपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम ट्रेन की चपेट में आकर बेंगाबाद के मानसिंहडीह निवासी भाष्कर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार को मृतक का शव उसके मानसिंघडीह स्थित आवास लाया गया. शव घर पहुंचते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी और बच्चे समेत अन्य परिजन दहाड़ मार-मार कर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा. मौके पर उपस्थित महिलाएं मृतक की पत्नी और बच्चों को ढांढस बंधाते हुए रो पड़ीं. मृतक की बेटी पिता के शव से लिपट कर तड़प उठी.यह दृश्य देख सभी की आंखों से आंसू बहने लगे.

ये भी पढे़ं-Giridih Road Accident: बगोदर में ट्रक ने मारी सवारी गाड़ी में टक्कर, दुर्घटना में 20 से अधिक लोग हुए घायल

प्लेटफॉर्म के नीचे गिरते ही ट्रेन की चपेट में आया युवकः बता दें कि बेंगाबाद पंचायत के मानसिंहडीह निवासी भाष्कर कुमार सिंह रविवार की देर शाम मधुपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार के किनारे गिर गए थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन की जद में वह आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक के मोबाइल में मिले नंबर से संपर्क करने पर उसकी पहचान हुई. सूचना मिलने के बाद परिजन रविवार की रात ही मधुपुर स्टेशन पहुंच गए. जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया गया. सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुपुर से देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की दोपहर मृतक का शव गांव पहुंचा.

युवक की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ः शव के गांव पहुंचने के बाद अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ लग गई. बताया जाता है कि मृतक भाष्कर सिंह मानसिंहडीह निवासी खूबी सिंह के बड़े पुत्र थे. मृतक की दो पुत्र और एक पुत्री है. मृतक मजदूरी और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक अपने पीछे बच्चों और पत्नी के अलावे अपना भरापूरा परिवार छोड़ गया है.उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. युवक के आकस्मिक निधन पर बेंगाबाद पंचायत की मुखिया प्रभा सिंह,समाजसेवी विजय सिंह, झामुमो नेता नागेश्वर प्रसाद सिंह, दशरथ सिंह, बंटी सिंह, टिंकू सिंह, प्रदीप सिंह, सनोज राय, राजेन्द्र मंडल सहित काफी लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details