गांडेय, गिरिडीहःजिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुवाडीह में दूल्हे की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. नवविवाहित जोड़ा अपने कमरे में था, लेकिन सुबह कमरे से दूल्हे की लाश निकली. घटना की वजह का पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. युवक के परिजन मौत को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कह रहे हैं, लेकिन वे घटना को सुसाइड मानने को तैयार नहीं हैं. इधर, घटना के बाद से दुल्हन एवं उसके परिजनों को बेंगाबाद पुलिस ने अपने अभिरक्षा में रखा है.
Suicide in Giridih: सुहागरात के लिए कमरे में गया दूल्हा, बाहर निकली लाश
गिरिडीह में सुहागरात में ही युवक की दूल्हे की संदेहास्पद स्थिति में मौत. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस दुल्हन को अपनी अभिरक्षा में रखे हुए है.
ये भी पढ़ें-बच्चों की हत्या कर फंदे से लटक गया पिता, ससुर को फोन कर कहा था- लाश आकर देख लेना
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह के रहने वाले शंकर राम लोहानी के बड़े बेटे 28 वर्षीय संतोष कुमार गुप्ता उर्फ संतोष लोहानी की शादी जमुआ के रहने वाले प्रह्लाद राम की बेटी पूजा कुमारी के साथ 9 मई को हुई थी. गिरिडीह स्थित माहुरी छात्रावास में दोनों की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ 9 मई की रात संपन्न हुई. इसके बाद लड़की विदाई हुई और वह अपने ससुराल चपुआडीह आ गई. 10 मई को लड़की के ससुराल में दउंगा और चौथारी की रस्म पूरी की गई. रस्म के बाद नवविवाहित जोड़ा सोने के लिए अपने कमरे में चला गया.
दुल्हन ने बताया कि कमरे में कुछ देर साथ बिताने के बाद वह फोन पर अपनी बड़ी बहन से बात करते हुए बेडरूम से बाहर बरामदे में आ गई. इसी दरम्यान किसी वक्त पति ने फांसी लगा ली. जब वह कमरे में लौटी तो पति को लटकते देखा. इसके बाद शोर मचाया तो घर के दूसरे सदस्य आए और फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दुल्हन के पिता का कहना है कि उनकी बेटी कुछ समस्या को लेकर अपनी बहन से बात कर रही थी, जिसे सुनकर दामाद ने फांसी लगा लिया. बताया जा रहा है कि युवक पानी खींचने वाली प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे से झूल गया.
दूल्हे के पिता ने बहू पर लगाया आरोपः इधर युवक के पिता ने बेटे की ओर से आत्महत्या किए जाने से इंकार किया है. युवक के परिजनों ने दुल्हन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दूल्हा के पिता ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि खबर लिखे जाने तक थाने में किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया था. वहीं पूरे मामले पर बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक थाने में आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.