झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के युवक ने गिरिडीह में की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद उठाया यह कदम - चंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

उत्तर प्रदेश के युवक ने रविवार को गिरिडीह के बिशनपुर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 30 वर्षीय सामंत यादव नामक युवक ने अपने ससुराल में पत्नी से कहासुनी के बाद फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Youth commits suicide by hanging in giridih
परिजन

By

Published : Feb 23, 2020, 7:53 PM IST

गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सामंत यादव उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था और वह 5 दिन पहले अपने ससुराल में आया था.

देखें पूरी खबर
क्या है मामला

जानकारी के अनुसार आगरा का रहने वाला 30 वर्षीय सामंत यादव की शादी 2012 में बिशनपुर निवासी मुन्नी के साथ हुई थी. सामंत 5 दिन पहले बिशनपुर अपना ससुराल आया था. जहां पत्नी से विवाद के बाद ससुराल में ही घर के एक कमरे में खुद को बंद कर पंखे के सहारे लटककर अपनी जान दे दी.

क्या कहते हैं परिजन

मामले को लेकर पचंबा पुलिस को दिए फर्द बयान में सामंत की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि उसका पति हमेशा नशे में रहता था. रविवार को मामूली कहासुनी हुई थी. जिसके बाद वह किसी काम से दुकान चली गई. इसी दौरान कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर उसके पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

और पढ़ें- जानें, क्या बनाता है ट्रंप के 'एयर फोर्स वन' और 'बीस्ट' को खास

इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसको लेकर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details