झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नहीं चुका पा रहा था लोन की किस्त, तनाव में दी जान

तनाव के कारण आये दिन आत्महत्या की घटना घटित हो रही है. इस बार गिरिडीह में एक दैनिक मजदूर ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे लोन की किस्त को कारण बताया जा रहा है.

youth-commited-suicide-in-giridih
लोन के तनाव से युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 31, 2021, 2:10 PM IST

गिरिडीहःमुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह हरिजन मोहल्ले के रहने वाले दुलार चंद्र दास साप्ताहिक लोन की बकाया राशि चुकाने को लेकर तनाव में रह रहा था. इस तनाव की वजह से सोमवार की देर रात्रि में उसने आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली.

यह भी पढ़ेंःबिजली की तार को लेकर दो गुटों में पथराव, 10 से ज्यादा लोग घायल

दुलार ने सोमवार की रात परिवार के साथ खाना खाया और फिर सोने चला गया. सुबह में परिवार के लोग जगे, तो दुलार के रूम का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद रूम का गेट तोड़ा गया, तो बिस्तर पर शव पड़ा दिखा. इसके बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद ने बताया कि आत्महत्या की वजह पता नहीं चला है. फिलहाल पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को शव सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं ग्रामीण

सोमवार को ही पत्नी को पहुंचाया था मायके

वार्ड नंबर-11 के पार्षद अशोक राम ने बताया कि सोमवार को ही दुलारचंद ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था और रात को आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि समिति से कुछ लोन लिया था, जिससे तनाव में रह रहा था.

ले रखा था समूह से लोन
परिजनों ने बताया कि दुलार दैनिक मजदूरी करता था. उसने समूह से लोन लिया था, जिसकी साप्ताहिक किस्त चुकानी पड़ती थी. पिछले कई सप्ताह से किस्त की राशि नहीं चुका रहा था, जिससे तनाव में रह रहा था. इससे लगता है कि दुलार ने तनाव की वजह से आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details