झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: ससुराल में जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या, मृतक के परिजन और ससुराल वाले के बीच मारपीट शुरू - youth commited suicide in sasural in Giridih

गिरिडीह में 25 वर्षीय अमर राम नाम के युवक ने अपने ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से युवक की हत्या को लेकर घरवाले और ससुराल वाले के बीच आरेप-प्रत्यारोप शुरू है.

गिरिडीह: ससुराल में जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या
Youth committed suicide by consuming poison in Giridih

By

Published : Jul 20, 2020, 6:59 AM IST

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह गांव निवासी 25 वर्षीय अमर राम नाम के युवक ने अपने ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से युवक के घरवाले और ससुराल वाले के बीच आरेप-प्रत्यारोप शुरू है.

जमीन विवाद का है मामला

मामले में मृतक की सास ने बताया कि उसकी बेटी काजल देवी का विवाह 7 दिसंबर 2019 को सिहोडीह निवासी अमर राम के साथ हुआ था. उसके दामाद का विवाद अपने जीजा और बहन के साथ जमीन को लेकर चल रहा था. उसके दामाद की एक बहन विधवा है जो मायके में ही रहती है, जिसे उसके दामाद की मां दो कट्ठा जमीन देना चाहती थी. इसे लेकर उसके दामाद का एक जीजा जो कतरास का रहने वाला है. वह भी हिस्सा में जमीन मांग रहा था. इसी बात को लेकर दामाद के साथ उसके जीजा और बहन का विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें-किर्गिस्तान में फंसे झारखंड-बिहार के स्टूडेंट्स की वापसी की जगी उम्मीद, कुणाल षाड़ंगी ने की पहल

जमीन विवाद में जहर देकर हत्या का आरोप

अमर की सास ने बताया कि मंगलवार को उसकी बेटी, दामाद और उसका जीजा मायके पहुंचा था. इसी बीच गुरूवार की रात पता चला कि उसके दामाद की तबीयत खराब है. रात में ही वे लोग उसे सदर अस्पताल ले आए और शुक्रवार को उसे लेकर धनबाद चले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की सास का आरोप है कि जमीन विवाद में जहर देकर उसके दामाद की हत्या की गयी है. इधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी से विवाद के कारण अमर ने जहर का सेवन किया है.

मृतक के परिजन और ससुराल वालों के बीच मारपीट

मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि अभी किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. धनबाद में पोस्टमार्टम हुआ है. धनबाद पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया होगा. उसी के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. देर शाम को अमर का शव धनबाद से पोस्टमार्टम के बाद गिरिडीह सिहोडीह लाया गया. शव घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद मृतक की पत्नी और उसके ससुराल वाले पहुंचे. इसके बाद मृतक के परिजन और ससुराल वालों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. हालांकि इस दौरान मृतक के ससुराल से आए लोग भाग खड़े हुए और पुलिस ने मौके से पांच बाइक जब्त कर थाना ले गई. मृतक का ससुराल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details