गिरिडीहः सभी जानते हैं कि गंदगी बीमारी की जड़ है. ऐसे में कोरोनाकाल में गंदगी से भी दूरी बनाकर रखना जरूरी है. इसे देखकर गिरिडीह शहर के वार्ड नंबर-15 के युवकों ने शनिवार को सफाई अभियान चलाया. यह अभियान वार्ड के श्मशान घाट पर चलाया गया. युवकों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए घाट की सफाई की.
गिरिडीहः श्मशान घाट में पड़ा था गंदगी का अंबार, युवकों ने की सफाई
गिरिडीह के श्मशान घाट में गंदगी का अंबार पड़ा था. स्थानीय युवकों ने पहल कर इस घाट की सफाई की. वहीं लोगों से घाट को साफ रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें-शवों के अंतिम संस्कार के लिए रांची में जद्दोजहद शुरू, अस्पताल से श्मशान तक लंबी वेटिंग लिस्ट
श्मशान घाट की सफाई
दरअसल हाल के दिनों में लगातार शव के जलने से श्मशान घाट परिसर में गंदगी का अंबार लग गया था. कहीं कफन, कहीं पीपीई किट, हैंड ग्लब्स तो कहीं मास्क फेंका हुआ था. इसे देखकर शनिवार को दुर्गेश ठाकुर, गोपी किशन, अजय यादव, राजेश राम, गोलू दास, सन्नी सिंह, मनोज राम, सनोज समेत कई युवक श्मशान घाट पहुंचे. यहां युवकों ने झाड़ू लगाकर कचरे को जलाया. इन युवकों ने सभी से अपील की कि जो भी श्मशान घाट पहुंचे वे सफाई पर पूरा ध्यान रखे.
भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा और रामजी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को जलाने के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. मेडिकल अवशेष, पीपीई किट समेत अन्य सामानों को जलाने की जगह घाट पर ही फेंक दिया जा रहा है. ऐसे में इस व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है.