गिरिडीह: जिले में पुलिस की ओर से अफवाहों और बहकावे में नहीं आने की अपील लगातार लोगों से की जा रही है. इसके बावजूद लोगों ने कानून को अनने हाथ में लिया और बच्चा चोरी की गलतफहमी में एक युवक की पिटाई कर दी. वहीं, मौके पर पहुंची गिरिडीह पुलिस ने युवक की जान बचाई.
घटना गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह की है, जहां भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक गिरिडीह के हरलाडीह पंचायत के पिपराडीह का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार नीरज अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में चल रहे एक बच्चे को उसने अपनी बाइक पर बैठा लिया. थोड़ी दूर जाकर उसकी बाइक पलट गई.