झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने युवक को पीटा, पेंशनधारी के खाते से 10 हजार रुपए उड़ाने का आरोप - youth beaten for blowing money

गिरिडीह में अंगूठा लगवाकर पेंशनधारी के खाते से राशि उड़ाने को लेकर ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. पकड़े गए युवक ने पेंशन बढ़ाने का झांसा देकर पेंशनधारी के खाते से 10 हजार की राशि उड़ा ली थी. इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 5, 2019, 10:01 AM IST

गिरिडीह: जिले के गुनियाथर पंचायत स्थित तेतरिया गांव में अंगूठा लगवाकर पेंशनधारी के खाते से राशि उड़ाने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची भेलवाघाटी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और मामले जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार को बाइक सवार तीन युवक गिरिडीह के गुनियाथर पंचायत स्थित तेतरिया गांव आकर सोमर भुला को खोज रहे थे. इसी दौरान सोमर भुला के भाई अंतु भुला ने युवक की पहचान करते हुए बताया कि उसी युवक ने उससे अंगूठा लगवाकर उसके बैंक खाता से दस हजार रुपये निकाल लिये हैं. इस बीच ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. ग्रामीणों के तेवर देख तीनों युवक वहां से भागने लगे. इस दौरान भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य युवक भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह में पिटाई से मौत मामला, 5 गिरफ्तार, 50-60 लोगों पर FIR

दस हजार रुपये गायब
पकड़े गए युवक की पहचान गिरिडीह के हिरोडीह थाना स्थित चरघरा गांव निवासी धीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. अंतु भुला के मुताबिक पकड़े गए युवक के द्वारा उसके खाते में जमा पेंशन से दस हजार की निकासी कर ली गयी है. उसने कहा कि युवक मंगलवार को एक अन्य युवक के साथ गांव आया था और खुद को प्रखंड पदाधिकारी बताते हुए कहा कि आधार कार्ड लेकर आओ पेंशन का पैसा बढ़ा देंगे. इसके बाद युवकों ने उसे धरपहरी पहाड़ी के पास ले जाकर एक मशीन में अंगूठा लगवा लिया. बाद में जब उसने अपना बैंक खाता चेक करवाया तो खाते से दस हजार रुपये गायब थे.

मामले की हो रही है जांच
गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना प्रभारी एमजे खान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को पकड़ कर सुपुर्द किया गया है. युवक पर ग्रामीणों के साथ ठगी करने का आरोप है. ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप और युवक तेतरिया क्यों आया था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details